Dark Circles under Eyes,Dark Circles Treatment-Homeremedies-डार्क सर्किल के घरेलु उपचार [Hindi]

2017-04-15 28

You can also view our others beauty and health related videos to get gorgeous in just a minutes away.

aloevera for dark circles
lemon for dark circle
tamota for dark circle

डार्क सर्किल की समस्या किसी को भी हो सकती है | जब हम लोग ज्यादा काम करते है तो शरीर में थकावट सी रहती है | इसके होने का कारण सही से नींद न पूरी होना या फिर स्मोकिंग भी हो सकता है | तो आइये जनते है कि किन तरीको को अपनाकर आप घर में ही डार्क सर्किल की समस्या से निजात पा सकते है –


खीरे को घिस कर उसमें आधा नींबू का रस मिलाइये।
फिर इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिये छोड़ दीजिये।
जब यह ठंडा हो जाए तब इसे छान कर इसका रस निकाल लीजिये और इस रस को आंखों के नीचे उंगलियों की सहायता से लगाइये।
15-20 मिनट के बाद चेहरे को धो लीजिये।
इस विधि को हर दूसरे दिन कीजिये और रिजल्ट देखिये।

काले घेरे के कारण, एलोवेरा, त्वचा को पोषण और जलयोजन प्रदान करके, त्वचा के मलिनकिरण को हल्का करने के लिए और अनुचित रंजकता भी कम करता है।
एलोवेरा भी त्वचा को पोषण और जलयोजन प्रदान करके त्वचा मलिनकिरण और अनुचित रंजकता हल्का करने के लिए काम करता है।
खीरे का रस – आँखों के चारो तरफ खीरे के रस को रोजाना लगाये | और फिर 15-20 मिनट बाद धो डाले |

आलू का स्लाइस – आलू को पतले स्लाइस में काटकर आँखों के डार्क सर्किल में लगाये | ये साफ़ हो जायेगा |

टमाटर का रस – टमाटर के रस को आँखों के चारो तरफ लगाये |
इसमें विटामिन सी, लाइकोपिन और रेटिनाल पाया जाता है |
जिससे त्वचा में निखार आने के साथ साथ टैनिंग की समस्या भी दूर होती है |
एक चम्मच टमाटर के रस में, आधा चम्मच नीबू का रस, एक चुटकी हल्दी और बेसन मिलाये और इसे डार्क सर्किल पे लगाये |
जल्द ही फयदा मिलेगा |

बादाम का तेल – बादाम के तेल में विटामिन E पाया जाता है | रात में सोने से पहले बादाम का तेल लगाकर सोये | इससे आँखों के नीचे के डार्क सर्किल सही हो जायेंगे |

Free Traffic Exchange